फर्रुखाबाद:सदर विधायक ने कादरीगेट से मसेनी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का किया शिलान्यास।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को कादरी गेट चौराहे पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कादरीगेट से मसेनी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य का शिलान्यास किया। कादरी गेट चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निरंतर प्रदेश की प्रगति एवं विकास को लेकर आगे बढ़ रही है उन्होंने बताया कादरी गेट से मसेनी संपर्क मार्ग जो कि यातायात के माध्यम से महत्वपूर्ण है इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री से संपर्क करके इस मार्ग को जाम की समस्या से मुक्त करने के लिए 7 मीटर चौड़ी करने का प्रस्ताव दिया गया था जो कि मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 565 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं उन्होंने बताया इस मार्ग पर जाम की एक आम समस्या है जिसके कारण जनता को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है। मार्ग के चौड़ीकरण के बाद इस समस्या से निजात मिलेगा प्रदेश की सरकार सबका साथ और सबका विकास के मंत्र के साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी जिन्होंने इस शहर की जन समस्याओं के लिए सड़क बिजली पानी जैसे गंभीर मुद्दों पर कार्य किया उनके ना रहते हुए सदर विधानसभा की जनता ने मुझे कार्य करने का अवसर दिया और जो जिम्मेदारी जनता ने दी है उसे जिम्मेदारी का निर्माण करते हुए विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कार्य करता रहूंगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान पति रामवीर शुक्ला, सभासद शक्ति सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment