फर्रुखाबाद:- एसोसिएट प्रोफेसर एवं जंतु विज्ञान विभाग डॉ. कन्हैया माहौर रिकोगनिशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । आपको बता दे आर. पी . पी. जी. महाविद्यालय कमालगंज फर्रुखाबाद, के जंतु विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. कन्हैया माहौर को चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना मध्य प्रदेश में ” सतत विकास लक्ष्यों के परिप्रेक्ष्य में जीवन विज्ञान के नए आयाम ” पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में जीवन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए एस. एल एस. रिकोगनिशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. भरत मिश्रा जी एवं विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. ए. के. पांडेय जी द्वारा दिया गया । विज्ञान के लिए अपना अमूल्य सहयोग देकर डॉ कन्हैया माहौर ने जिले का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया है ।