फर्रुखाबाद :जनपद जुजुईया के एक ग्रामीण से कनेक्शन के नाम पर रुपए ठगे

फर्रुखाबाद: जसमई बिजली घर से संचालित 11 केवी ढिलावल फीटर से जुजूईया निवासी बालमुकुंद पुत्र हेतराम से संविदा कर्मी लाइन मैंन ने कनेक्शन के नाम पर 150000 रुपए लिए और चार पोल 11 केवी लाइन व ट्रांसफार्मर लगा दिया. जिसकी रसीद नहीं दी. ग्रामीण परेशान हुए जब इसका भांडा फूटा तो वहां की लाइन उतारने की पहल होने लगी. जनवरी माह में संविदा कर्मी लाइनमैन वरुण (संटू) ने ग्रामीण से 150000 ले लिए थे. जब इधर-उधर चर्चा में बात आई तो ट्रांसफार्मर व लाइन को क्षेत्रीय सक्षम अधिकारी के निर्देशन पर शिकायत उपरांत लाइनमैन वरुण द्वारा दिनांक ०6 /4 /21 की रात लाइन उतरवाली. जबकि ट्रांसफार्मर 14 मार्च 2021 को भी उतरवा लिया गया था. ग्रामीण परेशान हुए तब जाकर ग्रामीण द्वारा दिनांक 24 /3 /२०२१ उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया. लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीण जनता को कुछ लोगों ने बताया की भोलेपुर डिवीजन जाकर देखो कनेक्शन फर्जी तो नहीं है. ग्रामीण लोगों ने ऑफिस में जाकर देखा तो वहां पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. लेकिन ग्रामीण के प्रार्थना पत्र देने पर सक्षम अधिकारी द्वारा उसी दिन संविदा लाइनमैन वरुण नेता दुर्ग विजय भेजकर ट्रांसफर उतरवा लिया. अब लाइनमैन कहता है कि एसडीओ आपको ट्रांसफार्मर देंगे. ग्रामीण जब ट्रांसफार्मर लाइन को चालू करने के लिए बात कहते हैं तो उसे धमकी दी जाती है.