फर्रुखाबाद, 20 सितंबर 2024 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने अपने विभाग से संकिसा से मोहम्दाबाद तक की रोड के चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ रु0 स्वीकृत किये है।
समीक्षा में मंत्री जी द्वारा सीएमओ को निर्देशित किया कि एम्बुलेन्स सेवा 102 व 108 के रेस्पॉन्स टाइम में सुधार करे, जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई गलियों व सड़को का रेस्टोरेशन समय से व गुडवत्तापूर्ण न होने पर अत्यधिक नाराजगी जताई गई व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि अगली समीक्षा बैठक तक सभी रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण करे।
मंत्री द्वारा बताया गया कि अब हर माह समीक्षा बैठक की जाएगी, विधुत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के कार्य को दिये गये समय के अंदर पूर्ण कराया जाये एवं विद्युत विलिंग सही की जाये व ट्रिपिंग की समस्या का निदान किया जाये, सभी अधिकारी अपने सी यू जी नंबर 24 घंटे खुले रखे, उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि बीज का वितरण बुआई से पहले कराना सुनिश्चित करे व खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करे, किसानों को जनजागरूकता अभियान चलाकर अत्यधिक उर्वरक उपयोग करने से होने बाले नुकसान से अवगत कराये व अभियान चलाकर 100 प्रतिशत किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कराये, पी0एम0कुसुम योजना के तहत स्थापित किये गये सोलर पम्पो की तकनीकी टीम बनाकर जाँच कराये
प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार प्रसार हैंडबिल बाट कर किया जाये व कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे में छूटने न पाये, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सभी कार्यो की कमेटी बनाकर जाँच कराने के निर्देश मा0मंत्री जी द्वारा दिये गये, सीएमओ को संचारी रोगों को फैलने से रोकने के उपाय करने के लिये निर्देशित किया गया, डीपीआरओ को अपने विभाग की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये गये। सामूहिक विवाह योजना में पात्रो की पात्रता की जाँच कराने के निर्देश मंत्री जी द्वारा दिये गये। मंत्री द्वारा जनपद में चल रही 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की थर्ड पार्टी जाँच कराने के निर्देश दिए गये, मंत्री ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ सीधे विना किसी विचौलियों के हस्तक्षेप के मिले व विकास की परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाये।
मंत्री द्वारा इस अवसर पर 25 छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सांसद सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक कायमगंज डॉक्टर सुरभि गंगवार, विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेशगुप्ता, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।