फर्रुखाबाद, आज 18 जुलाई 2023 को भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार 17 जुलाई से 31जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुपालन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टि० गिरिजाशंकर की अध्यक्षता में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद नरेंद्र पाल सिंह तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वी एन चौधरी रहे।कार्यशाला का आरंभ प्रधानाचार्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह तथा एआरटीओ बी एन चौधरी का माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विश्वप्रकाश दीक्षित द्वारा किया गया।
शासन के निर्देशानुसार उक्त कार्यशाला में यातायात उपनिरीक्षक रजनीश कुमार द्वारा सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी छात्र रोड पर चलते समय बाये चलें। 18 साल उम्र पूरी होने से पहले मोटर वाहन न चलाएं। सड़क पर चलते समय हमेशा सतर्क रहें। कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वहीं एआरटीओ बी एन चौधरी द्वारा सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा हेतु संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया गया।उनके द्वारा सभी को मूल्यों की सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के नारे लगाने के लिए कहा गया। क्योंकि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मूल्य क्या है इसकी जानकारी होना जरूरी है। इसलिए अपने जीवन का मूल्य समझते हुए सड़क के नियमों का पालन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सभी छात्र एनसीसी कैडेट्स समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें, जिससे जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही शासन द्वारा यह भी निर्देश प्रदान किए गए हैं कि तमाम जागरूकता फैलाने के बावजूद भी पढ़े-लिखे समाज के लोग उसका अनुसरण नहीं कर रहे हैं, जिसको संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा सभी सरकारी कर्मचारी जो विभाग में दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन से ड्यूटी आते हैं उनके लिए यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। यदि कोई दो पहिया वाहन वाला कर्मचारी हेलमेट पहनकर विभाग में ड्यूटी हेतु नही आता है तो उसको अनुपस्थित समझा जाए। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा सभी छात्रों तथा अभिभावकों एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि यह कोई आवश्यक नहीं कि आप वाहन चलाने में माहिर हैं तो आप सड़क पर सुरक्षित हैं, दुर्घटना कभी भी किसी के साथ भी घटित हो सकती हैं। इसलिए सड़क पर चलते समय कभी भी अपने को सुरक्षित नो समझना चाहिए। छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के अनुसरण करने हेतु आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ देकर प्रधानाचार्य ने कराया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक श्री अशोक कुमार कठेरिया, प्रदीप कुमार जायसवाल ,अरविंद कुमार, रामेश्वर दयाल, प्रवीण कुमार प्रबल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।