गढ़िया दिलवाल मार्ग पर बने अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने से रास्ते को बंद कर दिया गया है। बेवर रोड से फर्रुखाबाद जाने वाले इस मार्ग पर बने अंडरपास में आए दिन पानी भर जाता है। जिससे फर्रुखाबाद जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फर्रुखाबाद में बने रेलवे के सारे अंडरपास में पानी भरता है। जिसमें गड़िया ढिलावल अंडर पास की हालत ज्यादा खराब है। लेकिन फर्रुखाबाद के उच्च अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। अंडरपास में पानी भर जाने से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। इस अंडरपास को लेकर हमारे जिला ब्यूरो साहब ने ग्राउण्ड रिपोर्ट भी की थी।लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई हल नही निकाला गया।