फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्क्षयता में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की जनपद की आपातकालीन रेस्पॉन्स टीम को क्रियाशील रखे, सभी महत्त्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाए, सभी अस्पताल अग्निशमन केंद्र फायर हाइड्रेंट को चिन्हित कर लिया जाये, नगर क्षेत्रो मे लगे सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील किया जाये, एन0सी0सी0 एन0एस0एस0,नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड के माध्यम से स्कूल व कॉलेज में बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाये, ब्लैक आउट क्या होता है और इसमें क्या करना होता है इसके बारे में जनता को जागरूक किया जाये, सम्बंधित सभी विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि हज़ार्ड मेटेरियल वाली जगहों को चिन्हित करें , कम्युनिकेशन प्लान बना लिए जाये ।
इस अवसर पर मुख्या चिकित्सा अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ,नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्या चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल, आपदा विषेशज्ञ व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।