फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज) 23 जुलाई 2024 जिलाधिकारी डॉ वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 27 विभागों की 77 योजनाओं की समीक्षा की गई। सीएम डेशबोर्ड पोर्टल पर जनपद की 55 रैंक है। 31 योजनाओं में जनपद की A+ रैंक है। विधुत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में 17 घंटे व शहरी क्षेत्र में 21 घंटे आपूर्ति दी जा रही है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की रैंक खराब पाई गई। कृषि विभाग की पीएम कुसुम योजना, डेएनआरएलएम ,एम्बुलेन्स 108 ,दिव्यांग पेंशन ,जल जीवन मिशन पंचायती राज की 15वे वित्त, व्यक्तिगत शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन पर्यटन विभाग वन विभाग ओडीओपी ,समाज कल्याण की राजकीय पारिवारिक लाभ योजना में जनपद की रैंक खराब पाई गई। बैठक में नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक शासन से कोई लक्ष्य आवंटित नही हुआ है।

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।