फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की अप्रैल माह की समीक्षा बैठक का आयोजन।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की अप्रैल माह की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया जिसमे जनपद की रैंकिंग 35 आई है

   बैठक  में 27 विभागों की 79 योजनाओं की समीक्षा की गई, समीक्षा में पशुधन विभाग की कृत्रिम गर्भाधान की रैंक 74व श्रेणी ई आई,अंडा उत्पादन की रैंक 71 आई खराब प्रदर्शन पर सी0वी0ओ0 को नोटिस देने के निर्देश,दुग्ध विकास के सहकारी दुग्ध समितियों कार्यक्रम की रैंक 55 व श्रेणी ई आई,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सड़क निर्माण में रैंक 61 व श्रेणी डी आई, नियोजन विभाग की फैमली आई0डी0 में 58 रैंक आई, लोक निर्माण विभाग की सड़कों के अनुरक्षण में 47 रैंक आई,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 50 रैंक आने पर उपायुक्त उद्योग को नोटिस देने के निर्देश,जलजीवन मिशन में 53 रैंक ,पंचायती राज विभाग के व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में 43 रैंक आई,जिलाधिकारी द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों की जाँच कराने के निर्देश दिये व डी0सी0व डी पी0एम0के कार्यो की जाँच के निर्देश दिये,विद्युत विल सुधार में 61 रैंक, चिकित्सा विभाग की सी0टी0स्कैन में 51 व बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में 42 रैंक आई।

   जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की रैंक पिछले महीने से गिरी है उनके जिलास्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये।

   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment