फर्रुखाबाद:पीएम सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई संपन्न

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)13 नबंवर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में उ0प्र0 नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण(यूपी नेडा)फर्रूखाबाद के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पी0ओ0 नेडा द्वारा योजना में रुचि न लेने पर नाराजगी जताई व निर्देशित किया गया कि वेंडरो से लिखित में लिया जाये कि कार्य करने के इच्छुक है या नही व वेंडरो का साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किया जाये, बी0एस0ए0 व डी0आई0ओ0एस0 को वेंडरो की मीटिंग अध्यापकों के साथ कराकर, बी0डी0ओ0 को सभी ब्लॉकों में वेण्डरों की  प्रधानों के साथ ,सभी ई0ओ0 को  नगर पालिका व नगर पंचायतों में वेंडरों की मीटिंग कराकर योजना के लाभ के बारे में अवगत कराने के लिये निर्देशित किया, विजली विभाग को 03 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन की सूची नेडा को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया विभाग योजना के लाभ के बारे मे उपभोक्ताओं को अवगत करायेगा,  विद्युत विभाग ने बताया कि उपभोक्ताओं के नेट मी0लगाने में देरी नही होगी।

   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी,प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी नितेश राज, अधिशासी अभियंता विद्युत,पी0ओ0 नेडा, एल0डी0एम व संवंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट धर्मवीर सिंह पत्रकार उत्तर प्रदेश प्रभारी दस्तक मीडिया ग्रुप