फर्रुखाबाद:पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास से मनाया गया।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 जनवरी 2025 पुलिस लाइन में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। परेड में सशस्त्र पुलिस बल की टोलियों ने लयबद्ध तरीके से कदमताल की और पुलिस के अन्य दस्तों ने प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीआईजी/एसपी ने परेड और मौजूद पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई। सभी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी नें देश की आजादी के विषय में प्रकाश डाला। विद्यालयों के बच्चो नें रंगारंग कार्यक्रम प्र्स्तुत किये। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।