आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में 26 जनवरी का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण करने के बाद झंडे को सलामी दी गई राष्ट्रगान हो जाने के बाद बच्चों ने अपना अपना दमखम दिखाया जिसमें बच्चों ने एक नाटक का आयोजन किया जिसमें आजादी से लेकर अब तक की भारत की उपलब्धियों को दर्शाया गया, भारत की सैन्य क्षमता एवं नई शिक्षा नीति का नाट्य रूपांतरण किया गया एवं इसके अलावा बच्चों ने एक मनमोहक देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि कर्नल श्री पुष्पेंद्र झिंकवान जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और नैतिक कर्तव्य और नैतिक मूल्यों की शपथ भी दिलाई। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू सिंह जी ने मुख्य अतिथि एवं सभी अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का अभिवादन किया।