फर्रुखाबाद: सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सेनापति में वार्षिक पत्रिका “अभ्युदय” का विमोचन हर्षोल्लास से सम्पन्न

(द दस्तक 24 न्यूज़) 1 मई 24 सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सेनापति फर्रुखाबाद की वार्षिक पत्रिका “अभ्युदय” का विमोचन कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सर्वेश जी (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व नगर के वरिष्ठ साहित्यकार शिवओम जी “अम्बर” एवं विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष शिवविलास त्रिवेदी, प्रबंधक संजीव सिंह चौहान व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की भूमिका स्पष्ट करते हुये प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपने भैया-बहिनों में  साहित्यक चेतना की अभिरुचियों को जागृति करने हेतु विद्यालय के प्रयास का परिणाम “अभ्युदय” पत्रिका है। गंगाजल से पाया हुआ व्यक्ति शुद्ध होता है। विभाग प्रचारक सर्वेश जी ने अपने उद्‌बोधन में कहा “अभ्युदय” के आवरण पृष्ठ पर जो चित्र लगाया गया है वह चित्र ही भारतीय समाज का जीवन का मूल आधार है। अपने अध्यक्षीय विचारों को प्रदान करते हुये डा० शिवओम जी “अम्बर” ने कहा साहित्यक गतिविधियाँ में साहित्यिक रचनायें होती है। अभ्युदय” का यह लघु प्रयास निश्चय ही विद्यालय की छवि समाज के समक्ष प्रस्तुत करेगा। भैया- बहिनों का प्रयास सराहनीय‌ है। कार्यक्रम में बहिन वैष्णवी शुक्ला ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भैया शौर्य शुक्ला ने “मेरी मातृ भूमि मन्दिर है “गीत प्रस्तुत कर उपस्थिति समुदाय को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में विजय अवस्थी विभाग कार्यवाह, प्रवीण जी  जिला प्रचारक, धर्मेन्द्र रघुवंशी, उमेश गुप्ता, वीरेन्द्र मिश्रा, नगर प्रचारक मयंक जी, राधाकृष्ण दुबे, सुधाकर चतुर्वेदी, विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार, वीरेश जी, शिव कुमार, रजनीश मिश्रा, शिवमोहन,  प्रदीप शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, नितिन त्रिवेदी, गोविन्द प्रसाद, आलोक सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामानन्द पाण्डेय द्वारा व अतिथि परिचय प्रदीप अवस्थी जी द्वारा कराया गया।  आभार  सह प्रबंधक सुधाकर चतुर्वेदी द्वारा कराया गया।