राजेपुर क्षेत्र मे 25 आंगनवाडी केन्द्रो पर नौनिहाल बच्चो गर्भवती कुपोषित अति कुपोषित बच्चो का कोराना काल से लेकर अभी तक खाद्यान्न ना वितरण करने वाले कोटेदारो पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। डी एम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर विभागीय अधिकारियो ने खाद्यान्न वितरण कराने के लिये कोटेदारो की दुकानो पर जाकर लाभार्थियो को खाद्यान्न वितरण कराने का अभियान तेज कर दिया है।गौरतलव है। कि राजेपुर क्षेत्र मे आंगनवाडी केन्द्रो पर नौनिहाल बच्चो गर्भवती धात्री महिलाओ कुपोषित अति कुपोषित बच्चो को चावल गेंहू का वितरण कोराना काल से किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद पच्चीस कोटेदारो ने खाद्यान्न वितरण नही किया था। जिसका खुलासा तेज तर्रार सीडीपीओ संजय सचान ने किया। सीडीपीओ संजय सचान द्रारा उच्च अधिकारियो को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दौरान डी एम संजय कुमार सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एस डीएम अमृतपुर को खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश जारी किये थे रविवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चंद्र दुबे एवं पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने राजेपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बदनपुर, सरह, निबिया आदि राशन कोटेदारो की दुकान पर स्थलीय निरीक्षण कर बच्चों को खाद्यान्न का वितरण शुरू कराया। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं कोटेदार उपस्थित मिले।