फर्रुखाबाद:कानपुर में भर्ती भाकियू जिलाध्यक्ष के भाई रमेश की डेंगू से हुई मौत

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष के भाई की इलाज के दौरान डेंगू से मौत हो गई। नवाबगंज में थाने के पास निवासी भाकियू जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य के बड़े भाई रमेश शाक्य उम्र 56 वर्ष पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित थे। पहले उनका इलाज कस्बे में ही कराया गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें फर्रुखाबाद शहर के बाईपास एक निजी अस्पताल ले गए। वहां भी उपचार के बाद डॉक्टर ने जवाब दे दिया। इस पर परिजनों ने उन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रमेश की पत्नी सुधा देवी रो- रोकर बेहाल हो गई। उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है। भाकियू जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने बताया कि अस्पताल में भाई के खून की जांच कराने पर डेंगू बताया गया। उनके नाक आदि सहित कुछ स्थानों से खून भी निकलने लगा था। वहीं एसीएमओ डॉ.यूसी वर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू से एक मौत हुई है। अब तक 95 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं।