द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी के निर्देशन में कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में गठित की गई जांच टीमों द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान 32 दुकानों पर छापे पड़े व कई कमियां पाये जाने पर 6 दुकानों को निलंबित कर दिया और 12 नमूने संग्रह किये गये है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि संग्रह किये गये नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जायेगा। अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही होगी। प्रतिष्ठान बंद करके गायब होने और समुचित अभिलेख न दिखा पाने के चलते 6 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। जिसमें पवन खाद भण्डार, बजरंग खाद भण्डार, पीयूष खाद भण्डार अचरा, निमित खाद भण्डार, पवन खाद भण्डार लुधइया और अचरा के आईएफएफडीसी सेवा केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इन सभी की दुकाने बंद मिली। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक खाद बीज कीटनाशी के 255 नमूने लिये गये है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके इसलिए छापेमारी की गई है। आपको बताते चलें कुछ दिनों पूर्व जहानगंज में नकली खाद की खबर प्रकाशित हुई थी। जिसको देखते हुए अधिकारी शतर्क हैं। इसीलए छापेमारी की जा रही है