फर्रुखाबाद:राहुल राठौर कराएंगे सीयूजी नंबर ना उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही

ग्वालटोली टिलिया में रात के वक्त 11:00 बजे लाइट चली गई भाजयुमो के मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने उच्च अधिकारियों के पास सीयूजी नंबर पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। लगभग 12:35 पर राहुल राठौर ने कुटरा पावर हाउस में जानकारी दी उसके बाद पावर हाउस में तैनात कर्मचारी ने तत्काल लाइनों को सूचना दी लाइनमैन अपनी साइकिल से रात के वक्त लाइट को ठीक करने गए 1:15 पर लाइनमैन ने लाइट को ठीक किया उसके बाद लाइट को चालू किया गया।
वहीं राहुल राठौर ने कहा जो अधिकारी सीयूजी नंबर पर जनता की समस्या नहीं सुनते हैं उन्हें हमारे जनपद में रहने की कोई जरूरत नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता को कोई तकलीफ ना हो उसके लिए 24 घंटे अधिकारियों को सीयूजी नंबर दिए गए हैं। लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठाते उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लाइनमैन अपना कार्य ठीक कर रहे हैं लेकिन जेईई, एसडीओ कार्य ठीक नहीं कर रहे हैं। इसीलिए उन्हें हमारे जनपद में रहने की कोई जरूरत नहीं है। राहुल राठौर इसकी सूचना जल्द शासन को भेजेंगे।