फर्रुखाबाद:राहुल राठौर ने कहा कि बाबा अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर जो भी चलना है उसने इतिहास रचा है

फर्रुखाबाद, आज 14 अप्रैल 2000 23 को डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर फतेहगढ़ मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने कहा कि बाबा अंबेडकर साहब के सिद्धांतों पर जो चला है उस ने इतिहास रचा है
बाबा साहब ने बहुत कठिनाई से सफलता हासिल की है
अगर कोई भी व्यक्ति आज की दौड़ में बाबा साहब अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर ध्यान देगा तो वह बहुत ऊंच बुलंदियों पर पहुंच जाएगा
आज की दौड़ में अगर भेदभाव ऊंच-नीच किसी ने खत्म किया है तो वह बाबा अंबेडकर साहब जी हैं
आज चाहे कोई राजनीति दल हो, कोई भी विचार हो, अंबेडकर जी सब की जरूरत बन गए हैं।
भारतीय समाज और लोकतंत्र के लिए भी खूब चिंतन किया है अंबेडकर के प्रभाव में दलित व वंचित समुदाय लगातार सतर्क और जागरूक होते जा रहे हैं।
वह शासन प्रशासन और विकास में अपनी जिम्मेदारी के लिए लगातार प्रयास करते थे आज के समय में सच है कि हर जगह वंचितों को हिस्सा देना पड़ रहा है अंबेडकर साहब ने जो किया है वह आज तक किसी ने नहीं कर पाया है।
आज आंबेडकर से बहुत कुछ सीखा जा सकता है पर उनमें 2 गुण ऐसे भी थे जो हर भारतीय में होना चाहिए समानता के प्रति वह प्रतिबंध थे
वह हर चीज को समानता की दृष्टि से देखते थे और हर भारतीय में समानता के प्रति आग्रह आज बहुत जरूरी है।
दूसरा गुण यह है कि अंबेडकर पढ़ते बहुत थे, उनमें ज्ञान की आकांक्षा बहुत थी यह एक ऐसा गुण है जिसकी कमी को आज भारतीय राजनीति में भी सबसे ज्यादा महसूस किया जाता है।