फर्रुखाबाद:12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ द्वारा चलाया गया पुनीत सागर अभियान

फर्रुखाबाद ,डीजी एनसीसी नई दिल्ली तथा ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के निर्देशानुसार 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 22 से 9 दिसंबर 22 तक पुनीत सागर अभियान सप्ताह मनाया गया।पुनीत सागर अभियान 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में 6 दिसंबर को एम आई सी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने नमामि गंगे परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के साथ पांचाल घाट पर जाकर लगभग 150 एन सी सी कैडेट्स द्वारा घाट की साफ-सफाई कराई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गंगा नदी हमारी पवित्र नदी है जिसके घाट पर कभी भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए और न ही पॉलिथीन विसर्जित करनी चाहिए। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि गंगा स्नान करने वाले लोग अक्सर गंगा तट पर पॉलिथीन इत्यादि गंगा नदी में विसर्जित कर देते हैं जोकि गंगा नदी को अपवित्र तथा दूषित करते है। उन्होंने ऐसा न करने के लिए सभी से अपील की। इस दौरान लेफ्टिनेंट राजू अहिरवार तथा निहारिका पटेल द्वारा भी एनसीसी कैडेट्स को गंगा नदी को दूषित न करने हेतु प्रेरित किया गया । दिनांक 9 दिसंबर 2022 को लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर के साथ नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल,केयर टेकर डॉ सतेंद्र सिंह के साथ बरगदिया घाट पर जाकर गंगा तट की साफ-सफाई की तथा गंगा को दूषित न करने हेतु सभी एनसीसी से शपथ दिलाई। इस दौरान एम आई सी ,डी एन पी जी कॉलेज,जी आई सी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने गंगा स्वच्छता के नारे लगाए तथा गंगा नदी को कभी भी गंदा न करने की शपथ ली। इस पुनीत सागर अभियान में लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।