फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 12 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी लखनऊ के अन्तर्गत पब्लिक हेल्थ आउटरीच निःशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकास खण्ड शमसाबाद के ग्राम अलेपुर मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नदीम अहमद फारूकी चेयरमैन शमसाबाद नगर पालिका, रामकिशोर राजपूत ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं शमीम अशरफ मुख्य खण्ड विकास अधिकारी शमसाबाद द्वारा कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे आयुष पद्धति (आयुर्वेद / यूनानी / होम्योपैथ / योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) द्वारा प्रचार प्रसार किया और शिविर आये रोगियो को उपस्थित चिकित्सको द्वारा कुल 554 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औधषि वितरण की गयी है। उक्त स्वास्थ्य शिविर मे डा० सर्वेश कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी फर्रुखाबाद, डा० दीप्ति त्रिवेदी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद, डा० वनीता स्परूप चिकित्साधिकारी कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी, डा० मो० असलम यूनानी, डा० रागिनी चौहान, डा० निहाल अहमद होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विष्णु कुमार, योग प्रशिक्षक श्री अवनीश मिश्रा एवं अन्य सहयोगी स्टाफ शिविर मे उपस्थित रहे।