फर्रुखाबाद:ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्‌डी प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जयवीर सिंह मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ०प्र० एवं प्रभारी मंत्री फर्रुखाबाद के द्वारा ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्‌डी प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिह यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रतियोगिता में आने पर आभार प्रकट किया। फाइनल मैच में सुभाष चन्द प्रजापति अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) द्वारा परिचय प्राप्त किया गया तथा मैच की समाप्ति पर खिलाड़ियों, टीम मैनेजरों, निर्णायकों एवं समस्त कर्मचारियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किया गया तथा सप्रेम भेंट के रूप में विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिति के कर कमलों द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश कबड्‌डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स / निर्णायक की भूमिका में कुलदीप यादव सचिव जिला कबड्‌डी एसोसिएशन, सुरेश कुमार सिंह, अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप के साथ अंजुम दुबे, अवनीनद सक्सेना, लक्ष्मण टण्डन, योगेश शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, प्रदिप जायसवाल, सपना यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी, सत्यम मिश्रा, अं०का० हॉकी प्रशिक्षक एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

आज की प्रतियोगिता में फाइनल मैच का परिणाम :-

गौतमबुद्ध नगर (18 पॉइन्ट) वनाम मिर्जापुर (28 पॉइन्ट) मिर्जापुर 10 पॉइन्ट से विजेता एवं गौतमबुद्ध नगर उपविजेता बनीं।

Leave a Comment