कलमकारों द्वारा लगाए गए शरबत के स्टाल की भव्यता को देख कई समाजसेवियों ने अपने कर कमलों से शरबत वितरित कर स्टॉल की भव्यता में और लगाए चार चांद । प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष ताहिर खान बज्जू एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में 10 मोहर्रम के दिन कर्बला मुख्य मार्ग पर शरबत का एक भव्य स्टॉल लगाकर राहगीरों को शरबत वितरित किया गया।
शरबत वितरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाहा ने अकीदत मंदो व जायरीनो को अपने हाथों से शरबत पिलाकर जिले में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की।
आपको मालूम हो कि कलम कारों के शरबत के स्टाइल की चर्चा आम हो गई और स्टाइल की भव्यता देखते हुए शहर के कई समाजसेवियों ने शरबत स्टाल पर आकर गर्मी से विचलित राहगीरों को अपने हाथों से शरबत पिलाकर प्यास बुझाई। अलंकारों ने राहगीरों को शरबत सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वितरित किया जिसमे हजारों की संख्या मे अक़ीदत मंदो ने रूह अफ़जा का शरबत पीकर कलमकारों को धन्यवाद दिया । शरबत स्टाल पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाह, प्रदेश सचिव अनिल प्रजापति, प्रदेश कोषाध्यक्ष ताहिर खान बज्जू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन लाल गौड़, जिला अध्यक्ष आमोद तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली, सक्रिय सदस्य रेहान खान एवं कमालगंज ब्लाक इकाई से ब्लॉक अध्यक्ष मेराज अहमद, ब्लॉक सचिव मोहम्मद मुईद, सक्रिय सदस्य डॉ धर्मवीर सिंह शाक्य एवं सुशील कुमार के साथ-साथ शहर के समाजसेवी हाजी अहमद अंसारी, हाजी महमूद मास्टर, अतीफ अंसारी, शकील मंसूरी, अच्छे ठेकेदार, आरिफ खान, शमीम खान भट्टे वाले आदि ने शरबत स्टाइल की शोभा बढ़ाते हुए लोगों को शरबत वितरित किया।
आपको मालूम हो कि कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र अविनाश सिंह उर्फ विक्की भी दूर न रह सके और नेता नहीं एक आम आदमी की वेशभूषा के साथ कार्यक्रम में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और पहले खूब जमकर कलम कारों के स्टाल का शरबत पिया जिसके बाद स्टाल पर खड़े होकर लोगों को शरबत वितरित किया।
पहली बार कलाकारों द्वारा लगाए गए शरबत स्टाल की चर्चा आम हो गई और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के समस्त कलमकारो ने 10 मोहर्रम को शरबत का स्टार लगाकर जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया।