फर्रुखाबाद:फर्जी परीक्षा दिलानें के मामले में गयानन्द इण्टर कॉलेज मानिकपुर के प्रधानाचार्य को भेजा गया जेल।

(द दस्तक24 न्यूज़) फर्जी तरह से असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे से परीक्षा दिलानें के मामले में पुलिस नें आरोपी कालेज के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है। दरअसल मोहम्मदाबाद के प्रेम विद्यालय इण्टर कॉलेज रैसेपुर में इंटर कालेज में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए दो युवती व चार युवकों को दबोचा गया था। मामले में फर्जी परीक्षा दिलानें के मामले में विपिन पाण्डेय प्रधानाचार्य गयानन्द इण्टर कॉलेज मानिकपुर फर्रुखाबाद को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Comment