फर्रुखाबाद:एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की शपथ दिलाते प्रधानाचार्य लेफ्टि०गिरिजाशंकर,एआरटीओ वीएन चौधरी,यातायात प्रभारी निरीक्षक रजनेश यादव

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश शासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रुखाबाद के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी दिनांक 15 मई से 30 मई तक 10 दिवसीय कार्य योजना संचालित कीजा रही है। जिसके क्रियान्वयन हेतु म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा एनसीसी के लगभग 60 कैडेट्स के साथ 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सूबेदार राजवीर सिंह तथा बटालियन हवलदार मेजर भूपेंद्र सिंह के सहयोग से आज प्रातः 10:00 बजे से यातायात जागरूकता रैली निकाली। जिसमें यातायात प्रभारी निरीक्षक के साथ म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ से रैली की शुरुआत की गई।ये रैली स्वर्गीय श्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम होते हुए फतेहगढ़ चौराहे तक पहुंची।रैली में सभी एनसीसी कैडेट्स हाथ में यातायात सुरक्षा संबंधी लिखे स्लोगन की तख्तियां लिए थे।तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें ,चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें ,शराब पीकर वाहन न चलाएं आदि के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली में उत्साह से भाग लिया । फतेहगढ़ चौराहे पर पहुंचकर यातायात प्रभारी निरीक्षक रजनीश यादव के सहयोग से लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर तथा एनसीसी कैडेट्स ने जो लोग हेलमेट नही लगाकर वाहन चला रहे थे अथवा 18 साल से कम उम्र वाले युवक वाहन चला रहे थे ,उनको रोक कर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा बालिग होने तक हेलमिट पहनकर बाहन चलाने की हिदायत दी । रैली फतेहगढ़ चौराहा से कोतवाली होते हुए म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में संपन्न हुई । जहां पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत सभी एनसीसी कैडेट को जादूगर द्वारा जादू के शहायता से यातायात के नियम समझाए गए तथा पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वी एन चौधरी द्वारा सभी एनसीसी कैडेट से अपील की गई कि अपने घर के आस-पास के लोगों को यातायात के नियमों को पालन करने हेतु समझाएं। बिना हेलमेट के रोड पर वाहन ना चलाएं। शराब पीकर वाहन ना चलाएं ।यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी कैडेट को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजाशंकर द्वारा सभी छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को 18 वर्ष उम्र पूर्ण होने से पूर्व वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। शराब पीकर बाहन बिल्कुल मत चलाएं ।रोड पर स्टंट ना करें। रोड पर सदैव वाएँ चलें। खुद बचे तथा दूसरों को भी बचाएं। उन्होंने बताया की रोड पर चलते समय हर इंसान असुरक्षित होता है। उनके द्वारा सभी कैडेट्स को यातायात के नियमों को विस्तार से समझाया गया।अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्रों को यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई ।इस कार्यक्रम के दौरान श्री मयंक रस्तोगी , निशित कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।