फर्रुखाबाद, 24 अगस्त 2022 मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस जिले की चार प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में मनाया गया | यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ उमेश चंद्र वर्मा का |
डॉ वर्मा ने बताया कि इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया | विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |
इस दौरान सीएचसी कमालगंज पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृता द्वारा 45 गर्भवती की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-शुगर, एचआईवी , हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान 7 महिलाएं उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी 2 महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |
डॉ कृता ने बताया कि किसी गर्भवती में यदि सात ग्राम से कम हीमोग्लोबिन होता है, तो उसको सीवियर एनीमिया की स्थिति में रखा जाता है | गर्भावस्था के समय महिलाओं को कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच करानी चाहिए और नियमित चिकित्सीय सलाह लेते रहना चाहिए | उन्होंने बताया कि गर्भवती को हरी साग-सब्जियों, अंकुरित चना एवं दाल, गुड़ आदि का अधिक से अधिक सेवन करना जरूरी होता है |
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि जिले के चार (एफआरयू) कायमगंज में 76 , राजेपुर में 147, कमालगंज 45और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में 72 गर्भवती की जाँच की गई| इसमें से कायमगंज में 14., राजेपुर में 27 ,कमालगंज में 7और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में 9 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली निकली | इनको उचित सलाह और दवा दी गई |
अतुल ने बताया कि जिले में अप्रैल 2022 से अब तक 5132 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें हुई जिसमें से 1347 महिला उच्च जोखिम गर्भावस्था की मिली, जिसमें से 273 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है l
ब्लॉक कमालगंज के ग्राम बेहटा की रहने वाली 22 वर्षीय रोशनी ने बताया कि मेरे दूसरा बच्चा होने को है जॉच करने पर पता चला कि मेरा वजन 35 किलो है | इसलिए हरी सब्जियां खाने के लिए कहा और दवा भी दी l
इसी ब्लॉक के ग्राम सिंगापुर की रहने वाली 24 वर्षीय प्रतीक्षा के दूसरा बच्चा होने को है खून की जाँच होने पर पता चला कि उनका हीमोग्लोबिन 6.5 प्रतिशत है| तो उनको आयरन सुक्रोज लगाया गया साथ ही जिला महिला अस्पताल में जाँच और दवा के लिए कहा गया |
इस दौरान यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान,नर्स मेंटर नमिता, स्टॉफ नर्स राखी, पूजा और गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |