फर्रुखाबाद :अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हो जो 27 मार्च तक चलेगा इस दौरान पहली बार गर्भवती हुई महिला का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा |
डॉ सिंह ने कहा कि इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि जल्द से जल्द पहली बार गर्भधारण करने वाली महिला का रजिस्ट्रेशन किया जा सके जिससे उसे इस योजना का लाभ मिल सके | साथ ही कहा कि सभी स्वास्थ्य इकाईयों के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है वह जल्द से गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराएँ | जिससे शासन द्वारा दिए गए इस माह के लक्ष्य 836 को समय रहते पूरा किया जाये इस योजना में गर्भवती महिलाओं के साथ नवजात के टीकाकरण का भी ध्यान रखा जायेगा ।
डॉ सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की अच्छी देखरेख के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का शुभारम्भ 1 जनवरी 2017 को हुआ था | हमारे देश के कई इलाकों में आज भी प्रसव प्रक्रिया घरों में दाई के जरिये करवाई जाती हैं जिसके कारण या तो शिशु की मृत्यु हो जाती हैं या माँ की । इस कारण गर्भवती महिलाओं को और उनके परिवार को जागरूक करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था ,जिसमें पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को उचित पोषण हेतु सरकार द्वारा 5 हजार रूपए उनके खाते में सीधे भेजे जाते हैं |
डॉ सिंह ने बताया कि जिले को शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 10,032 गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष 11,494 महिलाओं कारजिस्ट्रेशन किया जा चुका है । वहीँ इस माह अब तक 470 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है |
जिला कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष यादव ने बताया कियोजना की शुरुआत से अब तक 16 करोड़ 8 लाख 96 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीँ इस वित्तीय वर्ष में 4 करोड़ 14 लाख 18 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है|
आशुतोष यादव ने बताया.पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जरूरी है। बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए। पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।
साथ ही कहा अगर इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी करनी है तो 7998799804 टोल फ्री नम्बर पर काल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है |