सूबे के कारागार एवम होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति जी जिला कारागार फतेहगढ़ फर्रुखाबाद का निरीक्षण करने पहुंचे कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित जेल गार्द
द्वारा माननीय मंत्री जी को सलामी दी गयी। मा. मंत्री द्वारा कारागार के बन्दियों के मध्य सीधा संवाद किया गया जिस दौरान मा. मंत्री द्वारा बताया गया कि कोई भी बन्दी कारागार में आने पर अपने माता-पिता, भाई-बहन तथा अन्य नाते-रिस्तेदारों को असीम कष्ट देते हैं यह इनके प्रारब्ध पूर्व जन्मों के कर्मों का फल होता है। मा.मंत्री द्वारा बताया गया कि बन्दियों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये तथा कारागार में रहते हुए कारागार के विभिन्न व्यवसायों , हस्त कला , व विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण में दक्ष होकर तथा कारागार में संचालित विभिन्न सुधार कार्यक्रमों में सुरूचि पूर्ण ढंग से भाग लेकर सभ्य नागरिक बनना चाहिये। मा. मंत्री जी द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों को गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिये। माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रीराम चरितमानस के उत्तरकाण्ड में सनकादिक ऋषियों के ब्रह्मलोक प्रस्थान करने के उपरान्त श्री भरत जी ने सन्त और असन्त के लक्षण भगवान श्रीरामचन्द्र जी से पूछे भगवान ने इसने उत्तर दिये इस अंश की अर्थ सहित जानकारी अधिकाधिक बन्दियों को देने के निर्देश दिये। मा० मंत्री जी द्वारा बन्दियों से संवाद करते हुये कहा गया कि आपसे जो जाने अनजाने में अपराध हुआ है उसका पश्चाताप कीजिए तथा घटित अपराध को भूलकर आत्म चिन्तन करते हुये अपनी समस्त बुराईयों को कारागार के अन्दर छोड़कर तथा हाथ हुनर सीखकर कारागार से बाहर जाने को कहा गया। माननीय मंत्री जी द्वारा कारागार में सबसे अधिक जनसंख्या युवा वर्ग की होने पर व्यथित होते हुये उनको अपने आचरण में सुधार करने हेतु मार्गदर्शन किया मंत्री जी द्वारा यह भी कहा गया कि जो अपने माता-पिता को दुःख देता है वह कभी संसार में सुखी नहीं रह सकता है। आपके कारागार के अन्दर आ जाने से सबसे अधिक दुखः माता-पिता व परिवारीजनों को ही होता है। अतः कारागार से बाहर निकल कर फिर से आपसे ऐसा कोई कार्य न हो जिससे पुनः कारागार में ना आना पड़े। मा0 मंत्री जी के उद्बोधन को सुनकर कई बंदियों को उनके द्वारा किये गये अपराध का पश्चाताप होने लगा और अनेक बन्दी भावुक होकर रोने लगे तथा उन बंदियों द्वारा मा० मंत्री जी के समक्ष भविष्य में पुनः अपराधन करने का संकल्प लिया गया। माननीय मंत्री जी कारागार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कारागार की साफ-सफाई एवं सुव्यवस्था की सराहना की गयी। कारागार पहुंचने पर मंत्री जी द्वारा ODOP के माध्यम से बनाए जा रहे हैंडब्लॉक प्रिंटिंग केंद्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया व नारी निकेतन में ODOP व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से निर्मित होने वाले तकिया कवर, दुपट्टा , झालर, पर्दा इत्यादि वस्तुओं आउटलेट आदि का अवलोकन कर जेल में निर्मित उत्पादों का आमजनमस तक प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील शाक्य, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह,एसएसपी अशोक कुमार मीणा ,एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति , वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ श्री पी एन पाण्डेय सहित प्रभारी अधीक्षक / कारापाल श्री अखिलेश कुमार
उप कारापाल श्री शैलेश सोनकर , अखिलेश मिश्रा , श्रीमती कृष्णा , श्रीमती सरोज चिकित्साधिकारी श्री डा अनुरागी व अन्य कारागार कार्मिक
उपस्थित रहे।