बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में 8 और 9 अक्तूबर को होने वाले बुद्ध महोत्सव में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से पूरी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा स्तूप से लेकर पांडाल तक पुलिस चप्पे चप्पे पर रहेगी और पूरी नजर रखेगी। संकिसा में 8 और 9 अक्तूबर को बुद्ध माहोतसव होना है इसको लकेर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 8 अक्तूबर को संकिसा में बुद्ध महोत्सव का उद्घाटन बुद्ध वंदना के साथ सुबह 10 बजे होगा। इसके बाद गीतों भरी रात बुद्ध के नाम कार्यक्रम रहेगा । 9 अक्तूबर को धम्म यात्रा पांडाल से स्तूप तक सुबह 7 बजे निकाली जाएगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होती है। इसको देखते हुये यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पिछले वर्ष जिस तरह से टकराव हो गया था उसको देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि संकिसा में बुद्ध महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा जो व्यक्ति माहौल खराब करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संकिसा में सुरक्षा को देखते हुए पीएसी के अलावा दस इंस्पेक्टर, 50 दरोगा, 250 सिपाही भी लगाये गये हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी होगी। किसी ने हूटिंग करने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम, सीओ और एसडीएम यहां की पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। मेले को देखते हुये सौ बौद्ध अनुयायी और इतनी ही संख्या में सनातनधर्मियों के खिलाफ पुलिस ने पाबंद करने की कार्रवाई की है। एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के अलावा, एसडीएम सदर संजय सिंह और सीओ सोहराव आलम भी यहां मौजूद रहे। दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम करने का भरोसा दिलाया। बैठक में अतुल दीक्षित, दिलीप दीक्षित, दूसरी ओर से भंते डा.धम्मपाल, चेतसिक बौद्ध, रघुवीर शाक्य, दीपक राजपूत आदि की मौजूदगी रही।
सवांददाता : सम्राट शाक्य