फर्रुखाबाद: थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में दिलावल में आरो प्लांट के पास बने एक मकान में अवैध रूप से शराब फैक्ट्री चल गई थी थाना मऊदरवाजा प्रभारी अजय नारायण ने छापामारी कर पकड़ ली वही पुलिस को सूचना मिलने पर मोहल्ला मेमरॉन टैगोर कॉलोनी से कृष्णवीर उर्फ लल्ला ठाकुर पुत्र रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया| आरोपी के पास से 10 प्लॉस्टिक की पिपियों में 500 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट व 90 भरे हुये शराब के पौआ, खाली ढक्कन,रैपर,खाली पौआ आदि सामान बरामद किया।
छापामारी के दौरान मऊ दरवाजा थाना अजय नारायण, सर्विलांस प्रभारी सुरेश कुमार, एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा ,आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे वहीं थाना अध्यक्ष अजय नारायण ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी |
फर्रुखाबाद :थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी
