फर्रुखाबाद-थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा जस्ट डायल एप के माध्यम से फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर साइबर ठगी करने वाले 04 नफर अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस व एसओजी टीम/ सर्विलांस सेल फतेहगढ़ द्वारा फर्जी प्रपत्रो के माध्यम से जस्ट डायल एप की साहयता से ट्रान्सपोर्ट हेतु फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 अभियुक्तगणों को दिनांक 19 फरवरी 2024 को मसेनी चौराहे के पास थाना क्षेत्र कादरीगेट से गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 19 फरवरी 2024 थाना कादरीगेट पुलिस व एसओजी टीम/ सर्विलांस सेल फतेहगढ़ द्वारा फर्जी प्रपत्रो के माध्यम से जस्ट डायल एप की साहयता से ट्रान्सपोर्ट हेतु फर्जी खातों में धन ट्रान्सफर करवाने वाले गैंग के 04 नफर अभियुक्तगण वरूण, संजय मिश्रा, संदीप कुमार मिश्रा, रजत को दिनांक 19 फरवरी 2024 को 09 मोबाइल फोन, 09 ATM कार्ड, 02 PAN कार्ड व 01 ड्राइविंग लाइसेन्स कार्ड, 02 सिम कार्ड, तथा 344 वर्क स्क्रीन शॉर्ट मय नमूना मोहर तथा एक अदद ग्रे कलर की गाड़ी HONDA CITY रजिस्ट्रेशन नं0 DL 3C BE 3413 के साथ गिरफ्तार कर संलिप्त अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछने पर एक साथ बताया कि हम चारों लोग मिलकर मोबाइल पर जस्ट डायल एप पर ट्रान्सपोर्ट के लिए डील करते है तथा उनको कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज को एप व व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाकर फर्जी खुलवाये गये उन्हीं खातो में पैसे डलवाते है जिनके एटीएम कार्ड हमलोग रखते है एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते है, फर्जी खातो के एटीएम कार्ड हम लोगों के पास है जब किसी का काम नही होता है और वह बार-बार पैसे मांगता है तो हम लोग कम्प्यूटर से आरटीजीएस की फर्जी कूटरचित रसीद बनाकर उसको व्हाट्सएप कर देते है।