(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 नवंबर 2024 फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत याकूतगंज चौकी का लाइनमैन ने बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर लाइनमैन संविदा कर्मी हरीकिशन का बाइक पर 03 सवारी बैठाकर चलाते हुए 1 हजार रुपये का चालान काटा था. इस बात से वो नाराज था. ऐसे में उसने बिजली बिल बकाया होने का हवाला देते हुए कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत याकूतगंज चौकी का बिजली कनेक्शन काट दिया. इधर पुलिस ने कहा है कि थाने का कोई भी बिजली बिल बकाया नहीं है. यदि कोई बिल बकाया होगा तो बिल आने पर उसका भुगतान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब लाइनमैन थाने का बिजली कनेक्शन काट रहा था, तो उस समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामला कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत याकूतगंज चौकी का है लाइनमैन का नाम हरीकिशन है जो की बिजली विभाग में संविदा पर लाइनमैन का काम करता है दिनांक 24/ 11/ 2024 वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर up76 AS 3540 चालक हरीकिशन का तीन सवारी में चालान किया गया था गाड़ी चालक हरीकिशन संविदा पर लाइनमैन का काम करता है उसी ने रात्रि में अपने साथियों के साथ याकूतगंज चौकी पर आकर चौकी की लाइट काट दी थी जिसकी जानकारी होने पर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की रात्रि में मेरे द्वारा कोई भी चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया था ना ही उन्हें इस विषय में कोई जानकारी है जे. ई. कैलाश चंद्र पाठक से लाइनमैन हरिकिशन की शिकायत की गई जिस पर कैलाश चंद पाठक द्वारा तुरंत अन्य लाइनमैन को बुलाकर चौकी याकूतगंज के बिजली के तार जुड़वा दिए गए कोई भी किसी प्रकार का बिल बकाया नहीं है यदि कोई बिल बकाया होगा तो बिल आने पर उसका भुगतान किया जाएगा।