फर्रुखाबाद: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतराज्जीय जहर खुरानी गैंग के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शमशाबाद वादी राकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी 133/224 ट्रांसपोर्ट नगर, नौबस्ता दक्षिणी कमिश्ट्रेट कानपुर द्वारा उसके ट्रक के ड्राइवर से नशीली कोल्ड्रिंग पिलाकर 58000/- रूपये व एक अदद एन्ड्रायड मोवाइल ले जाने के सम्बन्ध में मुअसं-205/22 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। घटना का अनावरण कर राकेश उर्फ बबलू पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी मझौला थाना पटियाली जनपद कासगंज, रईस उर्फ पचत्तर पुत्र नेकसे, हसनैन पुत्र मो0 सफी नि०गण मो0 नई बस्ती श्याबलपुर थाना गंजडुडबारा जनपद कासगंज, शैलेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी गुमटी नगला थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ को 31.10.2022 को एसओजी टीम/ सर्विलांस टीम/थाना शमशाबाद पुलिस द्वारा हजियापुर चौराहा के पास रोशनाबाद रोड़ के किनारे थाना शमशाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया । इनके कब्जे से 02 नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 250 ग्राम डाइजीपाम (नशीला पर्दाथ), 120 अल्प्राजोलम (नशीली गोली), चोरी किया गया एक एन्ड्रॉयड मोवाइल फोन व 8500 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त की गयी स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।