(द दस्तक न्यूज़ 24 )थाना कमालगंज के बीआरसी केंद्र में दो दिन पूर्व शिक्षक की हत्या करने के इरादे से गोली मारने की घटना से संबंधित अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और महिला का भेष धारण करने वाले कपड़े सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया दो दिन पूर्व कस्बा कमालगंज स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में मौजूद सहायक अध्यापक विश्राम सिंह को महिला का भेष धारण करने वाले अज्ञात हमलावर द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गई थी इसके संबंध में थाना कमालगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा चार टीमे गठित की गई विवेचना के दौरान संकलित किए गये साछय सीसीटीवी फुटेज बयान एवं अभियुक्त गिरफ्तारी तथा उसके जुर्म इकबाल के उपरांत उसकी निशान देही पर घटना के समय महिला का भेष धारण करने वाले कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र मय कारतूस/खोखा बरामद करते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण किया आपको बताते चलें वीरेंद्र राजपूत पुत्र स्वर्गीय आर एस राजपूत निवासी गीतापुरम कॉलोनी कोतवाली फतेहगढ़ , अभियुक्त ने कई बार यह प्रयास किया था कि एक्सीडेंट करवा देंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा अभियुक्त के पास दो अदद तमंचा 315 बोर , पांच जिंदा कारतूस 315 बोर पुलिस की कड़ी पूछताछ करने पर वीरेंद्र राजपूत ने बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज के कार्यालय में तैनात विश्राम सिंह के कारण अभियुक्त व उसकी पत्नी के बीच में आए दिन लड़ाई झगड़ा तथा मनमुटाव की स्थिति रहती है अभियुक्त को अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शक था पत्नी के इसी व्यवहार के कारण आयुक्त पीड़ित विश्राम सिंह उपरोक्त को जान से करने के लिए लगभग 2 वर्ष से योजना बना रहा था जिसके क्रम में अभियुक्त द्वारा एक अवैध तमंचा लिया गया एवं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से महिला के हेयर विग भी खरीदी गई थी साथ ही साथ घटना से चार-पांच महीने पहले फर्रुखाबाद की अलग-अलग दुकानों से जूते एवं महिला के सूट लैंगिक एवं अन्य कपड़े भी खरीदे गए पुलिस इसकी जांच कर रही है शातिर अभियुक्त ने पुलिस से बचने हेतु घटना से पूर्व मोबाइल फोन को पुलिस ना पकड़ पाए उसके लिए यूट्यूब पर मोबाइल फोन की लोकेशन कैसे पुलिस ट्रैक नहीं कर सकती है इस संबंध में सर्च भी किया गया था