(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 फरवरी 2025 सरकारी पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक के कमरे से हुई चोरी का पुलिस आधा महीना गुजर जाने के बाबजूद भी खुलासा नही कर पाई है। सूत्रो की माने तो चोरी होने की वजह भी पंचायत सहायक की लापरवाही बताई जा रही है। ग्राम प्रधान ने चोरी का खुलासा करते हुई चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिये थाना मऊदरवाजा मे तहरीर दी थी। फिलहाल चोरी की घटना को पन्द्रह दिन गुजर जाने के बावजूद ना तो अभी चोरी का मुकदमा दर्ज हो पाया है। ना ही पुलिस चोरी का खुलासा कर पाई है।
गौरतलब है कि बढपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जसमई मे सरकारी पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक के कमरे से कीमती सामान चोरी हुआ था। घटना की सूचना ग्राम प्रधान श्री मती अभिलाषा दुबे ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी थी। चोरी की घटना को पन्द्रह दिन बीत चुके है। मगर पुलिस अभी तक चोरी की घटना का खुलासा करने मे नाकाम साबित हुई है। सूत्रो की माने तो सचिवालय मे हुई चोरी मे पंचायत सहायक की भी बडी लापरवाही सामने आयी है। पंचायत सचिवालय मे पंचायत सहायक के कमरे से विगत पांच महीने पूर्व मे भी चोरी हुई थी। पांच महीने बाद दुबारा से पंचायत सहायक के कमरे से चोरी होने से गुत्थी उलझ गयी है। पुलिस घटना का अभी तक खुलासा नही कर पा रही है। ग्राम प्रधान अभिलाषा दुबे ने बताया कि पंचायत सचिवालय मे पंचायत सहायक के ही कमरे से दो बार चोरी होने के मामले मे थाना मऊदरवाजा पुलिस को तहरीर दी गयी थी। चोरी होने मे पंचायत सहायक की बडी लापरवाही सामने आयी है। पंचायत सहायक को नोटिस दिया गया है। गांव वासियो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया पंचायत सचिवालय मे पंचायत सहायक की लापरवाही के चलते बार-बार चोरी होने की घटना की पुनरःवृति होने की आशंका सामने आई है। उच्च अधिकारियो को भी सूचित कर दिया गया है।