फर्रुखाबाद: पुलिस ने सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ कर लाखों रुपयों सहित दो आईपीएल सटोरियों को किया गिरफ्तार।

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 02 मई 2025 को कोतवाली फतेहगढ पुलिस/एसओजी/सर्विलांस टीम ने सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ कर लाखों रुपयों सहित दो आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विशाल गुप्ता पुत्र स्व० राजेन्द्र कुमार गुप्ता मोहल्ला जाफरी कोतवाली फतेहगढ़ एवं अजय कश्यप उर्फ बाला पुत्र लल्लू राम कश्यप निवासी मोहल्ला मुंशीगंज चौराहा कोतवाली सीतापुर को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ कर विशाल गुप्ता व अजय कश्यप उर्फ बाला को विशाल गुप्ता के मकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 40 सट्टा पर्ची, 02 अदद पेन, 01 अदद डायरी, 02 अदद एड्रायड मोबाइल व 01 आईफोन व 862090 रूपये नगद बरामद किए गए। अभियुक्तगण के खातों में 3925424.49 रूपये फ्रीज कराये गये। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया गया कि हम लोग आईपीएल क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा VOLVO 24*7 आनलाइन साइट पर लगवाते है व रुपयों का लेनदेन ज्यादातर ऑनलाईन माध्यम से व कुछ नगद करते थे। आनलाइन साइट के माध्यम से हम लोग अन्य लोगों को आईपीएल सट्टे का लिंक भेजते है वह लोग हमारे खाते में रुपये डालते है उन्ही रुपये के एवज में हम उनके लिंक पर मास्टर आईडी से क्वाइन डाल देते है। जिससे वे लोग सट्टा खेलते है, मैच समाप्त होने के बाद उनकी आईडी पर जितने क्वाइन होते है उसी के एवज में उन लोगों को रुपये दे देते हैं।

Leave a Comment