फर्रुखाबाद : अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर अभियुक्तगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

( द दस्तक 24 न्यूज़ ) , थाना कँपिल पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री दो आरोपितों को किया गिरफ्तार मौके से 17 निर्मित व 8 अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है आपको बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के दृष्टिगत से पुलिस विभाग द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण कराया जाना है एसपी विकास कुमार के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के प्रति विशेष अभियान चलाया जा रहा है थाना कंपिल सर्विलांस टीम और एसओजी टीम द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले दो अभिक्रिया को गिरफ्तार किया गया दो अभियुक्तगण के नाम बृजेश शर्मा पुत्र पोखपाल शर्मा निवासी ग्राम भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज , जसवीर जाटव पुत्र रूप सिंह निवासी नरदोली थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज को अवैध शस्त्र फैक्ट्री के उपकरण तमंचा अर्ध निर्मित तमंचा बनाए जाते थे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक स्वर में बताया कि चुनाव के समय तमंचों की अच्छी खासी बिक्री हो जाती है इसलिए हम दोनों मिलकर तमंचे व कारतूस बना रहे थे बरामद का विवरण 9 अदद देसी तमंचा 315 बोर , अदद एक पूनिया 315 बोर, दो अदद तमंचा 32 बोर, 4 अदद तमंचा 12 बोर , एक अदद देशी राइफल 315 बोर ,दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर ,एक अदद मिस कारतूस 315 बोर , विभिन्न अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि एसपी विकास कुमार ने पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की बात कही