फर्रुखाबाद:पुलिस ने कबाड़ी सहित चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर कटी बाइकें बरामद की

फर्रुखाबाद: कोतवाली पुलिस ने कबाडी सहित चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन कटी बाइकों के उपकरण बरामद किए हैं। आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार ने एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा के सहयोग से थाना व कस्बा मेरापुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र जग्गू सिंह जनपद कन्नौज थाना व कस्बा विशुनगढ़ निवासी अर्जुन उर्फ अखिलेश पुत्र सुभाष कठेरिया। लालू उर्फ हुस्न अहमद पुत्र अब्दुल जलील थाना व कस्बा मेरापुर निवासी प्रेमसिंह पुत्र जग्गू सिंह एवं कोतवाली छिबरामऊ निवासी महेश पाल पुत्र रामाधार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चारों के विरुद्ध बाइक चोरी व उपकरण बरामदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी इंचार्ज ने एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा की टीम के सहयोग से बढ़पुर मंदिर के पास बाइक से भागने का प्रयास करते समय अर्जुन एवं प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया।
जिन्होंने पुलिस को बताया कि हम लोग बाइके चुराकर महेश पाल व लालू को बेच देते हैं लालू मोटरसाइकिल को काट देता था और उसके टुकड़े महेश पाल कबाड़ी को बेचता था। चोरों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने 12 जुलाई को सिटी हॉस्पिटल से पैशन प्रो0 बाइक, 16 जुलाई को लोहिया अस्पताल से एचएफ डीलक्स बाइक एवं 28 जुलाई को लोहिया हॉस्पिटल से पैशन प्रो0 मोटरसाइकिल चुराकर लालू को बेच दी थी।
पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर लालू के आवास पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया। लालू के यहां से अनेकों बाइको के चेचिस बरामद किये जिनमें थाना मऊ दरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी राकेश कश्यप थाना जहानगंज के ग्राम चौकी महमदपुर कंझाना निवासी प्रमोद, गाजियाबाद के गोपाल, इटावा रोड लाल फाटक बेवर मैनपुरी निवासी अभिषेक शुक्ला आदि की बाइको के उपकरण शामिल है।
पुलिस को मौके पर बाइक काटने के उपकरण भी मिले लालू ने पुलिस को बताया कि मैं बाइकों के महत्वपूर्ण पार्ट्स कबाड़ी को बेच देता हूं। कबाड़ी की दुकान में कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला मोहम्मद नजम अली निवासी अरुण गुप्ता की बाइक का चेचिस मिली। चोरों ने पुलिस को बताया कि हम लोग पहचान छुपाने के लिए गाड़ियों की नंबर प्लेट भी बदल देते हैं चुराए के वाहनों की आरसी सुरक्षित रखते हैं जो बेचते समय काम आती है। फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह