फर्रुखाबाद:भारी मात्रा में चाइनीज मांझा के साथ एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 जनवरी 2025 पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री ऐश्वार्या उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक राजीव पाण्डेय कोतवाली के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने एक महिला को अवैध चाइनीज माँझा बेचते हुये गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक बोरी में कुल 49 कोन अवैध चाइनीज मांझा व 110 पैकेट चाइनीज मांझा पैकेट प्रत्येक में 10 लच्छे कुल 1100 लच्छे बरामद हुये। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर महिला के विरूद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा 125/271/272 BNS व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही जा रही है।

पूछताछ का विवरणः अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मार्केट में चाइनीज मांझे की बिक्री की डिमाण्ड है इसे बेचने पर काफी मुनाफा होता तथा अपने किये गये कृत्य से गलती मानते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा काम अब नही करेगे।