फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान दस्तक के तहत पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 53 वारंटी और 1 वांक्षित को जेल भेज दिया गया । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा पुलिस ने वारंटी रावेन्द्र पुत्र रामसरन निवासी डालनगला, श्रीकृष्ण पुत्र बद्री प्रसाद, लवली पुत्र श्रीकृष्ण, महेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र श्रीकृष्ण निवासी कन्हई नगला, सरनाम पुत्र महेशचन्द्र निवासी खिनमिनी, अनिल पुत्र रुस्तम, उदय पुत्र भोजराम निवासीगण ग्राम माधपुर, गुड्डू पुत्र जमाल खां निवासी मौ0 मौलवी बदन खां, चांदनी पत्नी मोहम्मद सलीम निवासी रकाबगंज खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना मऊदरवाजा पुलिस ने वांछित जुबैर खान पुत्र मुख्तियार कान निवासी बरौन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने रावेन्द्र, श्रीकृष्ण, लवली, महेन्द्र उर्फ बबलू, जगदीश, मुरारी को न्यायालय से जमानत करा लेने पर छोड़ दिया। अन्य को न्यायालय से जेल भेज दिया गया। वही जहानगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में चलाये गये अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में पुलिस ने वारंटी आरिफ खान पुत्र नवाब खां निवासी जहांगीरपुर, रामरतन पुत्र मैकूलाल निवासी कंझाना, मुकुल उर्फ लोकेंद्र पुत्र ब्रह्मानंद निवासी राजेपुर टप्पा मंडल, रानू पुत्र सुनील निवासी राजेपुर टप्पा मंडल, महेश चंद्र पुत्र दयाराम निवासी राजेपुर टप्पा मंडल, रिकू पुत्र विश्वनाथ निवासी पकरिया, अनुज पुत्र रामबाबू निवासी जैतपुर, राजेश पुत्र रामकिशन निवासी नगला खूरू, किशनपाल पुत्र गुरुदयाल निवासी नगला खूरु को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का न्यायालय से वारंट चल रहा था। पुलिस ने कुल 53 वारंटी और 1 वांक्षित अपराधी को जेल भेज ।