फर्रुखाबाद:कोविड काल में भी निभाया अपना धर्म छोड़ी अपनी अलग छाप कोरोना काल के दौरान वैक्सीन के रख रखाव और वितरण में निभाई अहम भूमिका, मिला राज्य स्तरीय सम्मान

फर्रूखाबाद: 1 जून 2022 कोरोना टीकाकरण के साथ-साथ नियमित टीकाकरण, वैक्सीन के बेहतर रखरखाव और प्रबंधन के मद्देनजर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अजय घई ने यूएनडीपी से जिला वैक्सीन प्रबंधक मानव शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने को-विन एप लांच किया था। इस एप में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी के विषय में समस्त जानकारी भरी जाती थी, इसी के बाद उसे स्लॉट एलॉट होता था और टीका लगता था। ई-विन एई एप से कोरोना से संबंधित कोविशील्ड, कोवैक्सीन और नियमित टीकाकरण की वैक्सीन का रखरखाव और वितरण की स्थिति के बारे में सीधी मॉनीटरिंग की गई।
संक्रमण काल के दौरान जिला वैक्सीन प्रबंधक मानव शर्मा ने रात-दिन ड्यूटी की और वैक्सीन के रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाई। इसके अलावा नियमित टीकाकरण की वैक्सीन के रखरखाव में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
लिहाजा इनके परिश्रम को देखते हुए राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मानव बताते हैं कि मेरी नियुक्ति इस जनपद में फरवरी 2016 में वीसीसीएम के पद पर हुई तब जिले में नियमित टीकाकरण और वैक्सीन के रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए सीएचसी स्तर पर रखे फ्रीजर जिसमें वैक्सीन रखी जाती है उसको देखा सीएचसी स्तर पर नियुक्त कोल्ड चेन हैंडलर और प्रतिरक्षण अधिकारी को प्रशिक्षित किया l
मानव बताते हैं कि जब 2020 में कोरोना संक्रमण फैला तब नियमित टीकाकरण में बाधा उत्पन्न होने लगी उस दौरान भी वैक्सीन के रखरखाव को सही रखा और करीब 9लाख की वैक्सीन को खराब होने से बचाया l
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि 16 जनवरी 2021 में जब कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हुआ उस दौरान मानव ने कोवीड की वैक्सीन को किस तरह से रखा जाना है और उसका प्रयोग किस तरह से करना है माइक्रोप्लान बना कर किस तरह से उसको जमीन पर सफल बनाना है उसमें अपनी भूमिका निभाई l आज हम लोग इस अभियान में भी सफल हुए हैं l