फर्रुखाबाद : नगर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आनंद प्रताप सिंह को जिला अध्यक्ष, असगर खान को जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र यादव को सचिव, नरदेव प्रजापति को जिला कोषाध्यक्ष, आलोक त्रिवेदी को जिला मीडिया प्रभारी, विवेक यादव को ब्लॉक अध्यक्ष एवं जीतू बाबू को जिला प्रवक्ता बनाया गया है।
पदाधिकारियों की बैठक मे में औषधि निरीक्षक विभाग में फार्मासिस्ट के ड्रग लाइसेंस जारी करने हेतु फार्मासिस्टों का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग की गई। शहर में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाकर प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्टों की नियुक्ति अनिवार्य होनी चाहिए।
हाईकोर्ट में वर्ष 2016 में सीएचसी और पीएचसी में फार्मासिस्ट की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका की जनसुनवाई शुरू हो फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया शाखा लखनऊ में नए रजिस्ट्रेशन की ग्रीन बुक एक माह में उपलब्ध कराई जाए। फार्मासिस्ट की डिटेल ऑनलाइन की जाए फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया शाखा लखनऊ में जल्द ही चुनाव कराए जाएं। जिससे वहां पर जाने वाले नए फार्मासिस्टों का शोषण बंद कराया जा सके।