फर्रूखाबाद: डग्गामारी वाहनों की ओवरलोडिंग से लोगो की जान को खतरा बना हुआ है । फर्रुखाबाद जसमई दरबाजे के निकट एक मैजिक अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे खाई ने जा गिरी । जिससे मैजिक में बैठे लोग बाल बाल बाच गए । लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की सूचना दी । कायमगंज की ओर से आरही मैजिक गाड़ी संख्या UP82 T2518 रोडवेज से ओवरटेक करने के चक्कर मे बजरिया रोड के पुल से नीचे खाई में गिर गयी। पुलिस के आने से पहले ही मैजिक चालक भाग निकला। सभी सवारियां अपना इलाज कराने के लिए स्वम् ही चली गई। मैजिक को पुलिस ने कब्जे में लेलिया।
शिवम वर्मा