फर्रुखाबाद:बुधवार से 30 जून तक अभियान चलाकर खोजे जायेंगे गैर संचारी रोगों से ग्रसित मरीज


फर्रूखाबाद :जिले में गैरसंचारी रोगों की प्रभावी तरीके से स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर एक जून यानि बुधवार से अभियान शुरू होगा। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में 30 साल की उम्र पार कर चुकी कुल आबादी के 37 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी । अभियान की सफलता के लिए जिले के 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी और ग्रामीण मिलाकर सभी पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और बीसीपीएम को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है l इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और गैर संचारी रोगों के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जनपद में 30 साल की उम्र पार करने वालों की आबादी करीब 3.69 लाख है। इस आबादी की 37 फीसदी 92,229लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है। इसके लिए सभी सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से 30 साल की उम्र पार करने वालों में तीन किस्म के कैंसर ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच करेंगे, जिन भी मरीजों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा।
डॉ सिंह ने कहा कि गैर-संचारी रोग के कारण बड़ी संख्या लोगों की मौत हो जाती है। मधुमेह, रक्तचाप आदि बीमारियों को नियंत्रित नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह रोग कब किसे हो जाए पता ही नहीं चलता है
रणविजय ने बताया कि अभियान के दौरान आशा व एएनएम प्राथमिक स्तर पर गैर संचारी मरीजों की खोज करेंगी l गैर-संचारी रोग कैंसर, डाइबिटीज, टीबी, कुष्ठ आदि की पहचान प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर की जाएगी। उसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगी।
रणविजय ने बताया कि कमालगंज में 19593, शमसाबाद में 12209, मोहम्दाबाद में 12271, राजेपुर में 10190, बरोंन में 8774, कायमगंज में 9622, नवाबगंज में 5047 और शहरी क्षेत्र में 14523 लोगों की स्क्रीनिंग कर गैर संचारी रोगों से ग्रसित लोगों का डाटा अपलोड कर उनका उचित इलाज किया जाएगा l