(द दस्तक 24 न्यूज़) , 07 दिसम्बर 2024 कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करमचंदपुर के जयकरन सिंह परमार व उनके भाई बबलू सिंह परमार पुत्र शमशेर सिंह परमार में झगड़ा हो रहा था। उसी समय जयकरन घर से लाइसेंसी राइफल ले आया। राइफल से अचानक चली गोली पड़ोसी स्वर्गीय नीतू सिंह के 17 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह के पीठ में गोली लगी बताया गया कि पड़ोसी चंदन खाना खाने के लिए घर जा रहा था। उसी समय करीब लगभग 25 मीटर दूर से चली गोली लगने से इंटर के छात्र चंदन सिंह की मौत हो गई। बताया जाता है जयकरन का भाई बबलू सिंह से रूपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था गुस्साया जयकरन घर से लाइसेंसी राइफल ले आया और कहने लगा कि मैं गोली मार कर जान दे दूंगा।
तभी बेटा अंकित पिता के हाथ से राइफल छीनने लगा। उसी दौरान अचानक गोली चल गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने जयकरन की लाइसेंस राइफल के अलावा लाइसेंसी पिस्टल भी कब्जे में ले ली। चंदन की मां साधना ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को विरासत में ले लिया है। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की दो भाइयों में राइफल की खींचतान के दौरान हुए फायर की गोली लगने से जांच चंदन की मौत हो गई है। दोनों बच्चों में कोई रंजिश नहीं है। पुलिस को तहरीर मिल गई है एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है मामले में जांच कारवाई की जा रही है।