(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मार्च 2025 को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने चेकिंग अभियान चलाते हुये जहानगंज थाना क्षेत्र में आलू से भरे ओवरलोड एक ट्रक को चेक किया गया । ट्रक की धर्म कांटे पर तौल कराने पर वाहन ओवरलोड पाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा ट्रक को थाना जहानगंज में सीज करते हुये रू0 59000/- का जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बिना फिटनेस संचालित 04 ऑटो रिक्शा तथा 07 माल वाहनों के बिना फिटनेेस वाहन चलाने के अभियोग में थाना जहानगंज तथा एआरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया गया तथा उन पर रू0 1.32 लाख जुर्माना आरोपित किया गया।
फर्रुखाबाद: आलू से भरा ओवरलोड ट्रक सीज,11 अन्य वाहन बिना फिटनेस संचालन में सीज।
