फर्रुखाबाद:दस हजार गर्भवती महिलाओं में आठ प्रतिशत की असुरक्षित गर्भपात के कारण हो जाती है मृत्यु – डॉ सिंह

फर्रुखाबाद ,2 मार्च 2023 गर्भपात के बाद होने वाली मातृ मृत्यु को रोकने के लिए सीएचसी कायमगंज, मोहम्दाबाद, कमालगंज,नवाबगंज और बरौन में बुधवार को एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया l इस दौरान उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जब एक प्रसव से दूसरे प्रसव के बीच तीन वर्ष का अंतर , अनचाहा गर्भ या गर्भावस्था के दौरान जटिलता आ जाती है तो उसको गर्भपात कराना होता है l यह उसके जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकता है l
एसीएमओ ने बताया कि गर्भपात प्रशिक्षित डॉक्टर से कराना चाहिए न कि किसी दाई से यह बहुत जोखिम भरा हो सकता है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस हजार गर्भवती महिलाओं की मृत्यु में से लगभग 8 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के दौरान हो जाती है l

सीएचसी कायमगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सरवर इकबाल ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि एक महिला का प्रसव के बाद दूसरा जन्म होता है और ऐसे में गर्भपात की जटिलता उसको असमय मौत के मुंह में ढकेल सकती है l परिवार नियोजन के साधन अपनाकर आप लगभग 800 गर्भवती महिलाओं की मृत्यु में से 90 प्रतिशत यानि 720 महिलाओं की मृत्यु को रोक सकती हैं l डॉ इकबाल ने कहा कि गर्भपात के बाद महिला 6माह अंदर गर्भवती हो जाती है तो कुछ जटिलताएं हो सकती हैं जैसे समय से पहले ही बच्चेदानी में झिल्ली का फटना, खून की कमी, बच्चा कम वजन और लंबाई का होना साथ ही प्रसव वेदना भी समय से पहले हो सकती है इसको रोकने लिए परिवार नियोजन के साधन बहुत ही कारगर उपाय हैं l

बीपीएम मोहित गंगवार ने बताया की आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि आपके क्षेत्र में होने वाले गर्भपात पर नजर रखी जाए और उस महिला को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए l जिससे वह कुछ समय के लिए गर्भधारण को टाल सके l उन्होंने बताया की गर्भपात के बाद महिला अपनी इक्षानुसार् परिवार नियोजन के कोई भी साधन अपना सकती है l 12 दिन के अंदर कापर टी, 7 दिन के अंदर महिला नसबंदी,त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, माला एन, सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया अपना सकती हैं।

उपकेंद्र घसिया चिलौली की एएनएम किरनलता का कहना है कि इस तरह के प्रशिक्षण से हम लोगों को कुछ नई जानकारी मिल जाती हैं जिसको हम समुदाय तक पहुंचा सकते हैं l

इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार, बीसीपीएम विनय मिश्र, एएनएम प्रेमदेवी, मीरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे l