फर्रुखाबाद, 27 जुलाई 2023 फर्स्ट रेफरल यूनिट राजेपुर में गुरुवार को पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। राजेपुर ब्लॉक के ग्राम रामप्रसाद नगला निवासी गोपाल की पत्नी सुषमा को प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्ता ने गुरुवार को सुबह करीब सात बजे भर्ती कराया। चिकित्सकीय जांच करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु के पेट में गंदा पानी चला गया है। इसके साथ ही उसकी पोजीशन भी तिरछी है। बिना ऑपरेशन के प्रसव कराने पर जच्चा-बच्चा की जान को खतरा हो सकता था। चिकित्सकों ने सिजेरियन करने का फैसला किया। घर वालों की सहमति के बाद लगभग 11 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन सफल रहा सुषमा को बेटी पैदा हुई। उसका वजन करीब 2.700 ग्राम है। अब मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं l ऑपरेशन टीम में सर्जन डॉ सोनू सिंह, डॉ इमरान, एनेस्थिस्ट डॉ अमित वर्मा और अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया- फर्स्ट रेफरल यूनिट राजेपुर में पहली बार सिजेरियन ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बताया- जिले में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही 27 पीएचसी, सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) के अलावा उपकेंद्र स्तर पर भी प्रसव कराए जाते हैं l कभी किसी गर्भवती को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है उसे लोहिया अस्पताल में भेज दिया जाता है। कई बार इसमें काफी जोखिम होता है । इसी को देखते हुए जिले में सीएचसी कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय (महिला) में फर्स्ट रेफरल यूनिट स्थापित की गयीं l हालांकि राममनोहर लोहिया अस्पताल में पहले से ही सामान्य और ऑपरेशन से प्रसव कराये जाते हैं।
सीएमओ ने बताया कि अब सभी एफ आर यू पर सर्जन और एनेस्थीयन की नियुक्ति कर दी गई है l जिस गर्भवती को ऑपरेशन की जरूरत होगी, उसका ऑपरेशन अब वहीं कराया जा सकेगा।
सीएचसी राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मो आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि सीएचसी पर अब ऑपरेशन की सुविधा हो गई है, अब यहां से किसी को दूसरे अस्पताल में जानें की जरुरत नहीं पड़ेगी l
जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला ने बताया कि जिले में सबसे अधिक प्रसव लगभग 350 सीएचसी कायमगंज पर, सीएचसी राजेपुर में करीब 150, सीएचसी कमालगंज में करीब 150 और डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में लगभग 300 प्रसव हर माह हो जाते हैं l अभी कुछ ही दिन पहले सीएचसी कमालगंज पर भी ऑपरेशन से पहली बार प्रसव कराया गया था l