फर्रुखाबाद: खुलेआम ग्राम समाज की भूमि को लेकर तमंचे पर डिस्को

फर्रुखाबाद : ग्राम समाज की भूमि वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के लोग आमने-सामने आ गए देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे वहीं दूसरी पक्ष की ओर से तमंचे भी लहराए गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया और 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी जानकारी के अनुसार थाना मऊ दरवाजा के ग्राम हरसिंहपुर कायस्थ के मजरा उगरपुर में वर्तमान प्रधान सुधीर कुमार व पूर्व प्रधान कन्नौजी लाल के बीच ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग भी कर दी प्रधान सुधीर राजपूत ने बताया कि 7 नवंबर को राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा जमीन की नाप कोच कराई गई थी जिससे पूर्व प्रधान कनौजी लाल अपनी दबंगई के बल पर कब्जा करना चाहते थे रविवार को भी पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ उक्त जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे वर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान पर जान से मारने की नियत से फायर करने का आरोप भी लगाया है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हरकत में आए मऊ दरवाजा उपनिरीक्षक सुरेश सिंह चाहर पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पहुंच गए और मौके पर मुकेश पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मगरपुर पेशकार पुत्र दीवान को 315 बोर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर दिया अन्य पुलिस फोर्स को देखकर फरार हो गए पुलिस ने मुकेश पेशकार सहित भागे हुए पूर्व प्रधान कनौजी लाल पुत्र मुन्नीलाल वर्मा उदय वीर पुत्र पुत्तू लाल मुरारी पुत्र हरिराम अनूप वर्मा रामवीर वीरेलाल पुत्र राम बहादुर शोभाराम पुत्र कालीचरण लव कुश पुत्र कमलेश सत्यपाल पुत्र कल्लू वर्तमान प्रधान सुधीर कुमार पुत्र राम महेश वर्मा संजू जय सिंह पुत्र गण राम भजन राम वीर लव कुश तक वीर पुत्र गढ़ आसाराम विमलेश पुत्र रामकुमार वर्मा प्रवेश पत्र रामविलास फूल सिंह पुत्र मावाईलाल रामसागर पुत्र नामालूम राम भजन मिजाजी पुत्र गढ़ लक्ष्मण राजपूत राम चरण विनोद पुत्र बादशाह रामवीर पुत्र आसाराम आसाराम पुत्र ज्वाला ब्रह्मदत्त वर्मा पुत्र रामरतन वर्मा प्रताप पुत्र राम बहादुर राम बहादुर पुत्र सीकदार के विरुद्ध धारा 147.148.149. 323. 504.506 आईपीसी तथा धारा 7.3. 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि जो लोग फरार हुए हैं उनके यहां दबिश दी जा रही है जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी