(द दस्तक न्यूज़ 24) थाना कादरी गेट जनपद फर्रुखाबाद के निवासी शिवम अग्निहोत्री पुत्र स्वर्गीय सुधीर अग्निहोत्री पता धर्मनगरिया थाना कादरीगेट के जनपद फर्रुखाबाद के घर पर ताले तोड़कर घर से विभिन्न सामान रात्रि में चोरी कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था शिवम ने थाना कादरीगेट पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की थी थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गए और शातिर चोर को दबोच लिया और आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है बरामद माल मोबाइल, लैपटॉप, आभूषण एवं नगद ₹50000 , आधार , पैन कार्ड भी बरामद किया (शातिर चोर) (रवि उर्फ रॉकी उर्फ रामू पुत्र राजेश बाल्मीकि) निवासी मसेनी थाना कादरीगेट जनपद फर्रुखाबाद उम्र 35 वर्ष है पुलिस द्वारा चोरी की घटना के बारे में पूछताछ करने पर शातिर चोर ने बताया कि मैं मौका पाकर बंद पड़े मकान में ताले तोड़कर नकब लगाकर चोरी करता हूं मैं पहले भी कई बार चोरी और नकब लगाकर चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका हूं वर्ष 2020 में मुझे फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के क्षेत्र में नकब लगाकर चोरी करने के आरोप में छह मुकदमों में जेल गया था जिसमें मुझे सजा हुई थी मैं अभी जेल से बाहर आया हूं वर्ष 2017 में लूट में जेल गया था व एक बार थाना राजेपुर से शराब के मुकदमे में पकड़ा गया था मैं चोरी करने का आदी हो गया हूं यह सामान जो आज आपने मेरे पास से पकडा़ है वह मैंने दिनांक 22/05/2024 की रात में करीब 1:00 बजे धर्मनगरिया कॉलोनी के एक बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरी किया था मेरे पास जो लोहे का एक सरिया है इसी से ही मैंने उस दिन ताले तोड़े थे शातिर चोर के पकड़े जाने के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस टीम को 25000 रुपए इनाम देने को कहा