फर्रुखाबाद:- एक बार फिर डां. कन्हैया माहौर को डॉ. एम.एस. कीटविज्ञान अवार्ड ।


जिला फर्रुखाबाद के आर पी महाविद्यालय कमालगंज के शिक्षक डॉ कन्हैया महौर ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है । आपको बता दे आगरा  में आयोजित होने बाली  दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में  डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में आर. पी. पी. जी. महाविद्यालय कमाल गंज के जंतु विज्ञान के ऐसोसिएट‌ प्रोफेसर डॉ कन्हैया माहौर को डॉ. एम.एस. मनी कीटविज्ञान अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कीटविज्ञान के क्षेत्र में डॉ कन्हैया माहौर द्वारा जैवविविधता पर किये गए विभिन्न शोधों के लिए दिया गया है। यह काफ्रेस 3-4 जून 2023 को बहु उदेशीय शोधों पर आधारित थी। इस कांफ्रेस का उदघाटन डां. भीमराव अंबेडकर की कुलपति श्री मती आशु रानी ने किया ।